
सोमवार को डीएम से मिलकर बताएंगे गोशाला का हाल
सीतापुर। शहर के पास में स्थित क्लार्कनगर गांेशाला का भ्रमण करने तथा गोवंशों का हाल जानने के लिए दो अक्टूबर के मौके पर कुछ समाजसेवी वहां पहुंचे तो गोवंशों की दशा देख वह इतने द्रवित हुए कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। गोवंश भूख प्यास से तड़प रहे थे। भूसा-चारा न मिलने से गोवंशों की हडिडयां तक दूर से दिख रही थी। समाजसेवियों ने जब इस बारे में वहां पर मौजूद कर्मचारियों से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि जब ग्राम प्रधान ही व्यवसथा नहीं करते तो वह क्या करे। गोवंशों की दशा को देख नाराज समाजसेवी सोमवार को डीएम से मिलेंगे और गोशाला का हाल बताएंगे।
दो अक्टूबर के मौके पर सुरभि गौ सेवा समिति महोली और नंदीशाला सीतापुर के राजेश बिंदल, नरेंद्र बंसल, प्रदीप कुमार, अनिल जिन्दल, प्रकाश चंद्र कनोडिया, रामौतार गुप्ता, अरूण अग्रवाल, अरुण कनोडिया समेत कई अन्य समाजासेवी क्लार्कनगर गोशाला गए। जहां पर गोवंशों को चारा नहीं दिया जा रहा था। उन लोगों ने बताया कि गोवंशों को चारा न दिए जाने से उनके पेट सूखे पडे थे। हडिडयां दूर से ही चमक रही थी। चरनी को देख कर लग रहा था कि उसमें कई दिनों से भूसा ही नहीं डाला गया है। गोवंश प्यास की वजह से चिल्ला रहे थे। वहां पर मौजूद एक कर्मचारी से जब उन लोगों ने जानकारी ली तो उसने बताया कि जब प्रधान ही चारा की कोई व्यवसथा नहीं करते हैं तो वह क्या करे। जब भी प्रधान से चारा के विषय में जानकारी ली जाती है तो वह कहते हैं कि आ रहा है।