बांके मे कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 21 पुलिस कर्मी सहित 60 लोग संक्रमित

रूपईडीहा/बहराइच। पड़ोसी नेपाली जिले मे कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। शुक्रवार को जिले के दो जांच केन्द्रों पर हुई जांच मे 60 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है।  बांके जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नरेश श्रेष्ठ ने बताया कि भेरी अस्पताल लैंब मे 57 तथा वागेश्वरी डाइगनोस्टिक सेंटर मे 03 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इनमे 19 महिला व 41 पुरूष है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को आयी रिपोर्ट मे 21 पुलिस के जवान भी संक्रमित हुए है। जिला पुलिस कार्यालय बांके के डीएसपी सुवाष खड़का ने बताया कि कार्यालय के एक जवान ने कारगार मे बंद आरोपी से पूछताछ की थी। आरोपी का कोरोना परीक्षण हुआ। जिसमे वह कोरोना पाजिटिव निकला। जिसके बाद पूरे कार्यालय मे हड़कम्प मच गया। एसपी कार्यालय के सभी पुलिसकर्मियों की जांच करायी गयी।

जिसमे 21 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले है। इसी तरह नेपालगंज स्थित वाणिज्य बैंक के 25 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमे 05 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव निकले। शुक्रवार को आयी 60 कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट से जिले मे संक्रमितों की संख्या 01 हजार 01 सौ 99 पहुंच गयी है। जिसमे 08 सौ 03 लोग कोरोना के इलाज बाद घर जा चुके है। स्वास्थ्य कार्यालय बांके के नरेश श्रेष्ठ के अनुसार कोरोना से जंग जीतने वालों मे 06 सौ 44 पुरूष व 01 सौ 59 महिलाए है। बांके जिले मे 03 महिला व 03 पुरूष की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। अब जिले मे 03 सौ 90 कोरोना एक्टिव केस है। जिनका इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें