यूपी में कोरोना का हुआ खात्मा, देखें हर ताजा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) के 25 नए रोगी मिले. राहत वाली बात ये है कि प्रदेश के 15 जिलों में कोविड-19 (corona virus) का एक भी मामला सामने नहीं आया.

लखनऊ: यूपी में कोरोना का ग्राफ लुढ़क कर काफी नीचे पहुंच गया है. पिछले पांच दिन से लगातार मरीजों की संख्या घट रही है. सोमवार को 24 घण्टे में सबसे कुल 25 नए कोविड-19 से संक्रमित मरीज मिले. मरीजों की संख्या की यह गिरावट मार्च माह के बाद आई है. राहत देने वाली बात ये है कि पिछले 24 घंटे के भीतर किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, राज्य में सोमवार को दो लाख 39 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान 25 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 42 लोग वायरस को हराने में सफल रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 59 लाख से अधिक टेस्ट करने का दावा किया जा रहा है. वहीं केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट (gene sequencing ) टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस (Delta Plus) के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा मरीजों में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) ही पाया गया. वर्तमान में प्रदेश में 664 एक्टिव केस हैं. अच्छी बात ये है कि अब प्रदेश के 15 जिले कोरोना से फिलहाल मुक्त हैं. अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशांबी, फर्रुखाबाद और प्रतागढ़ में एक भी मरीज नहीं पाया गया. पिछले 24 घंटे में 58 जनपदों में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इन जनपदों में मरीजों की संख्या शून्य रही. 17 जनपदों में सिंगल डिजिट मरीज रहे. डबल डिजिट में किसी भी जनपद में मरीज नहीं मिले.

जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है. वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR report) अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, गैर राज्यों से आने पर सात दिन क्वारंटीन (quarantine) की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम और केरल आदि हैं

वैसे यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट (positivity rate) 3 फीसद से घटकर 2.61 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट दर्ज की गई. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 664 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई थी. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद दर्ज की गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसदी रह गई.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें