गोरखपुर में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन मिलें 27 नए केस, शवदाह में कंधा देने वाले पांच संक्रमित

गोला में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन मिलें 27 पाजिटिव
-शवदाह में कंधा देने वाले पांच कोरोना पाजिटिव
-कोरोना जांच कराने के लिए उमड़ी भीड़

गोरखपुर। देश-दुनिया के बड़े-बड़े शहरों को चपेट में लेने के बाद कोरोना संक्रमण का अब गांवों-कस्बों में भी तेजी से प्रसार हो रहा। कोविड-19 का संक्रमण हर दिन अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ रहा। गोला में कोरोना पाजिटिव महिला व उसके बेटे की मौत के बाद लोगों के लापरवाहियों के कारण हालात भयावह होते जा रहे। शवदाह में कंधा देने वाले पांच पाजिटिव हो गए तो हरिद्वार से आई बस में आठ पाजिटिव निकलने के बाद एक ही दिन 27 पाजिटिव केस मिलने से कोरोना विस्फोट जैसे हालात गए। सीएचसी पर जांच कराने को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी।

बता दें कि गोला कस्बा मूल के एक व्यवसायी इसी इलाके के जानीपुर में सर्राफा की दुकान चलातें है। इनकी पत्नी की आठ दिन पहले जानीपुर में ही मौत हो गई। जिसके बाद दाह संस्कार के लिए शव को गोला लाया गया। स्थानीय प्रशासन की चूक व लोगों ने लापरवाही बरतते हुए शव यात्रा में शामिल होने के साथ कंधा भी दिया था। 

महिला का शव दाह मुक्तिधाम घाट पर किया गया। मृतक महिला के कोरोना पाजिटिव होने की रिपोर्ट आने के बाद शव यात्रा में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक महिला के परिवार के कई लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में है। तो शव यात्रा में शामिल भाई-पट्टीदार व अन्य समेत पांच लोगों के कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है। गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को कस्बे व क्षेत्र के 102 लोगों ने कोरोना का एंटिजन टेस्ट कराया। जिसमें से कस्बे के पांच समेत 19 लोग पाॅजिटिव मिले। तो वहीं हरिद्वार कुम्भ से 55 यात्रियों को लेकर लौटी बस के लोगों ने सीएचसी पर कोरोना जांच कराया तो उस बस में सवार आठ यात्री भी कोरोना पाजिटिव मिले। गोला में अकेले शुक्रवार को ही 27 पाजिटिव केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया।

 कस्बे में ही 13 पाजिटिव केस एक दिन मिलने से दहशत का माहौल बन गया। इससे उपनगर गोला में इस करोना विस्फोट से हड़कंप मचा हुआ है। इतना सब होने के बाद भी अभी तक उस क्षेत्र को कंटेंट जोन नहीं घोषित किया गया। न नगर पंचायत व्दारा संक्रमित परिवार के लिए अलग से कूड़ा निस्तारण के लिए कोई व्यवस्था की गई है।


हरिद्वार कुम्भ से लौटे 55 यात्रियों में 8 निकले कोरोना पाजिटिव

गोला उपनगर समेत क्षेत्र के 55 यात्री हरिद्वार कुम्भ स्नान में शामिल होने के लिए गए थे। शुक्रवार को कुम्भ से वापसी के बाद प्रशासन की मौजूदगी में सभी 55 यात्रियों ने सीएचसी गोला पर कोरोना का एंटिजन जांच कराया। जिसमें 8 यात्री के कोरोना पाजिटिव निकलने के बाद बस में सवार सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया।

कोरोना जांच के लिए सीएचसी पर उमड़ी भीड़, बंद करना पड़ा गेट

गोला में कोरोना पाजिटिव महिला की मौत के बाद उसकी शव यात्रा में शामिल लोग सदमें में है। कस्बे में कोरोना विस्फोट होने के बाद कस्बे व क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। शुक्रवार को सीएचसी पर कोरोना जांच के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद सीएचसी पर अफरा-तफरी मच गई। जांच कराने वालों द्वारा जांच के लिए होड़ लगाने व हंगामा मचाने पर कर्मचारियों ने सीएचसी गेट को बंद कर दिया। उसके बाद एक-एक करके जांच पूरी की।

कोट :
इधर कुछ दिनों से चुनावी व्यस्तता रही। आज हरिद्वार कुम्भ से स्नान कर लौटे यात्रियों के बारें में जानकारी हुई। सभी का जांच करवाया गया है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जांच कर सभी तंत्रों के पंच कसेंगे। कोरोना से महिला के मौत की जानकारी नही है।

-राजेंद्र बहादुर, एसडीएम, गोला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें