– नये वकीलों को भत्ता व बुजुर्ग वकीलों को पेंशन मिलनी चाहिए – शिवपाल सिंह
– अधिवक्ता समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने दिलाई शपथ
ब्रजकिशोर मिश्रा
करहल/मैनपुरी – तहसील सभागार में अधिवक्ता समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियो के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नही है। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है पूरा देश एक तरफ कोरोना से परेशान है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार से परेशान है कोई भी व्यवस्था ठीक नहीं है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है मैंने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों को बेरोजगारों की सूची बनाने का निर्देश दिया है। जब हमारी सरकार बनेगी तब बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा से लड़ने के लिए सभी दलों को एक होना चाहिए।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अधिवक्ताओं का बहुत अहम रोल है देश की आजादी में भी अधिवक्ताओं का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि नए अधिवक्ताओं को भत्ता एवं बुर्जुग अधिवक्ताओं को पेंशन दी जानी चाहिए। उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने अधिवक्ता समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियो को शपथ ग्रहण दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीसी मिश्रा ने की एवं कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट विवेक पाण्डेय ने किया। इस दौरान अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष सर्वेश यादव, हरिशंकर चित्रांश, पीसी मिश्रा, एड0 विवेक पांडेय, दुष्यंत कुमार, श्याम सिह, असित कुमार, विपिन शाक्य, शीलेन्द्र यादव, कुशलपाल, शाहनवाज अख्तर, सुरेंद्र शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस मौके पर समाजसेवी नितिन चतुर्वेदी, जीवन यादव, शैलेन्द्र यादव, गुलशन यादव, राशिद सिद्दीकी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट