गौ रक्षक बना भक्षक: थानेदार और अपने दुश्मनों को ठिकाने के लिए रची गई थी साजिश

,


भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थानाध्यक्ष छजलैट और अन्य दो व्यक्तियों से बदला लेने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मोनू विश्नोई ने यह गौकशी की साजिश रची थी। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया धारा 307 में जिला कारागार से जमानत पर छूटने के बाद मोनू विश्नोई ने अपने अन्य पांच साथियों के साथ मिलकर एक प्लान बनाया जिसमें थानाध्यक्ष छजलैट और अपने गांव के ही अन्य दो लोगों को फ़साए जाने की योजना थी । इनके द्वारा गांव की ही एक गरीब महिला मुन्नी देवी की गाय जो गर्भावस्था में थी उसको चुराया गया । 28 जनवरी की रात 11 बजे गाय को चुराकर उसका बध कर दिया गया। इतना ही नहीं इस गौकशी की जानकारी घटना के साथ साथ उन्हें छोड़कर सभी आला अधिकारियों को देता रहा।

सूचना मिलते ही सीओ अंकित तिवारी मौके पर पहुचे और कुछ अवशेष पोस्टमार्टम के लिए रोककर बाकी अवशेषों को गढ्ढे में दबा दिया गया। रात में जब पुलिस अपना काम खत्म कर चली गई आरोपी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुचा और गाय की कटी गर्दन को बाहर निकाल कर बंजर जमीन पर डाल दिया। सुबह पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । जब छानबीन की गई तो पता चला जिस समय चुराई गई गाय का वध किया जा रहा था उस समय ही मोनू सभी आला अधिकारियों को फोन करते हुए इसकी जानकारी दे रहा था। गौकशी करने वाले नईम को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई उसने मोनू के साथ उसके अन्य साथियों का नाम बताया । एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा 29 जनवरी के दिन थाना छजलैट पर ही डटे रहे और सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। लेकिन सभी ने पुलिस को गुमराह करने की चाल चली। मोनू की कॉल डिटेल और गाय का वध एक ही समय का पाया गया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो तोते की तरह सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया थानाध्यक्ष व अन्य दो व्यक्तियों से बदला लेने के उद्देश्य से उन्होंने गाय का वध किया था।

सीओ अंकित के चार्ज लेने के बाद लगा अंकुश


सीओ कांठ अंकित तिवारी ने बताया उनके इलाके का चार्ज लेने के बाद पता चला कुछ गांव व अन्य गांवों में जो भी आपराधिक मामले होते हैं। उन सभी मे मोनू का ही हाथ होता था और फैसला कराने के लिए दोनो पार्टियों से मोटी रकम वसूल करता था। इतना ही नहीं पिछले दिनों एक फैसले के दौरान थाने में ही मोनू ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला बोल दिया था। एसएसपी हेमराज मीणा ने इन अपराधियो द्वारा की गई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सभी को सख्त सजा दिलवाए जाने की बात कही है। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया थाने पर होने वाली गतिविधियों को मोनू तक पहुचाने के लिए एक दरोगा नरेंद्र कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

माथे पर लगा चंदन का तिलक और किया यह कृत्य


मोनू विश्नोई जो विश्व हिंदू परिषद का पदाधिकारी भी हैं । पुलिस ने उसको जब गिरफ्तार किया उसके माथे पर पीले रंग का चंदन का तिलक लगा हुआ था। इतना ही नहीं मोनू की निशानदेही पर उसके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हिंदू संगठन से जुड़े इन सभी आरोपियों पर गौ रक्षा की बड़ी जिम्मेदारी संगठन द्वारा दी जाती हैं लेकिन इन लोगों ने ही अपने काले कारोबार जारी रखने के लिए थानाध्यक्ष को हटाने व अन्य दो व्यक्तियों से बदला लेने के लिए उस गाय का बेरहमी से वध कर डाला जो गर्भावस्था में थी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें