खुर पका मुंह पका का फैला संक्रमण, 200 पशुओं की हो चुकी मौत, 1000 पशु बीमार

महसी(बहराइच) बौंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदवल  में लगभग एक महीने से पशुओं में खुर पका मुह पका का संक्रमण फैला हुआ है। गांव की आबादी करीब 7000 है। बीमारी से लगभग 200 पशुओं की मौत हो चुकी है।जिसमे करीब 1000 पशु बीमारी की मार झेल रहे है।पशु पालक राम मूरत चौहान, टुनटुन लाल, शेखर, बाबादीन आदि लोगों ने बताया कि कोई टीकाकरण न होने से गांव एक महीने बीमारी फैली हुई । ग्रामीण ने बताया कि इस सूचना नन्दवल में राजकीय पशु चिकित्सालय नन्दलव में दी गयी है। लेकिन कोई जिम्मेदार गांव तक पहुंचा है।
ग्रामीण चन्द्रेश, सतीश वर्मा ,राम वचन सोनी, सुरेश गुप्ता ने बताया कि प्रभारी चिकित्सक चिकित्सालय आते ही नही है।जिससें ग्रामीणों को पशुओं के इलाज हेतु घरेलु नुस्खे ही अपनना पड़ता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें