डी. एम. रवीन्द्र कुमार ने जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी


उन्नाव(भास्कर)। 21 से 26 जनवरी तक चल रहे राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत सोमवार को स्थानीय निराला प्रेक्षागृह में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार-प्रसार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनपद के विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी के 16 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाये गये।

मेगा इवेंट ‘‘नायिका’’ बालिकाओं को एक दिन हेतु प्रशासनिक पदों पर सांकेतिक अधिकारी नियुक्त किया गया, जिसके तहत जनपद की हाईस्कूल की सर्वाधिक अंक पाने वाली 10 बालिकाओं में से द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका मुस्कान शर्मा को जिलाधिकारी, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिका अंकिता यादव को मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य मेधावी बालिकाओं में से अंजली गौतम को जिला विकास अधिकारी, बालिका सम्भावी श्रीवास्तव को जिला पंचायत राज अधिकारी, बालिका स्नेहा को उपायुक्त (मनरेगा), बालिका हर्षा फुलवानी को अर्थ एवं संख्याधिकारी, बालिका वैभवी पाण्डेय को जिला कृषि अधिकारी, बालिका दीक्षा शर्मा को परियोजनाधिकारी डूडा, बालिका हिमांशी को जिला समाज कल्याण अधिकारी, बालिका मुनजा खान को जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें