हर समाज में बेटियां कर रहीं बेेटों से बराबरी: डा. पौनिया

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। जमीन से लेकर आसमान तक हर जगह बेटियों का वर्चस्व है। शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सेना, समाज सेवा से लेकर सरकारी कार्यालयों में कामकाज से लेकर समाज के हर क्षेत्र में बेटियां बेटों से बराबरी कर रही हैं। वह अपने प्रदर्शन से न केवल दिन प्रतिदिन नया मुकाम हासिल कर रही हैं बल्कि उस मिथक को भी तोड रही हैं, जिसमें लोग बेेटियों को कम आंकने जैसी चर्चाएं करते हैं। उक्त बाते बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष डा. अमर सिंह पौनिया ने नंदगांव रोड स्थित बीआरजी पब्लिक स्कूल में बालिकाओं का सम्मान करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी मंशा को आगे बढाते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बालिका समृद्धि योजना, कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई योजनाए चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ बेटियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य बेटियों को जागरूक करना है। ताकि बेटियां अपने अधिकारों, सुरक्षा और बराबरी के लिए सभी चुनौतियों का सामना कर सकें। डा. पौनिया ने कहा कि वर्तमान युग में हमारी बहन-बेटियां हर क्षेत्र में देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। आज महिलाएं केवल चूल्हे-चौके तक सीमित नहीं हैं बल्कि हर क्षेत्र में अपनी उपस्थित दर्ज करवाते हुए अपनी काबिलियत व हुनर के दम पर अपने सबला होने का परिचय दे रही हैं। उन्होंने कहा कि बालिका व बेटियां घर की रौनक हैं। हमें अपने बच्चों को घर से ही बेटियों व महिलाओं का मान-सम्मान करने की सीख एवं संस्कार देने की जरूरत है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन