लहूलुहान अवस्था मे मिला वृद्ध महिला का शव,हत्या की आशंका

भास्कर समाचार सेवा।

लहूलुहान अवस्था मे मिला वृद्ध महिला का शव,हत्या की आशंका पिलखुवा। मोहन नगर कालोनी में बंद मकान के अंदर वृद्ध महिला का लहूलुहान शव मिलने से हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने मामले की सूचना परिजनों को दी, परिजनों ने घर आकर पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतका का पुत्र फरार बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नगर की मोहन नगर कालोनी में मंगलवार की देर शाम को बंद मकान से पड़ोसी अपनी गाड़ी निकालने गया था। पड़ोसी की कार की चाबी मकान के अंदर थी। पड़ोसी ने मृतका की पुत्री को फोन करके चाबी लेने की बात की, मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की सुपुर्दगी में बंद मकान का ताला तोड़ कर देखा, तो वृद्ध महिला सोफा पर लहूलुहान हालत में मृत पड़ी हुई थी। मृतका की पहचान शकुंतला (60) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच में जुट गई।

वही मृतका की विवाहिता पुत्री अनिता ने फरार भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि मां की प्रॉपर्टी लेने के लिए भाई दवाब बना रहा था। कोतवाली प्रभारी निरक्षक अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। फरार पुत्र को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन