तालाब में डूबने से बालक की मौत. घर में छाया मातम

मां कर रही थी घर में चौका बर्तन।घर के समीप खेल रहा था बालक

खेलते खेलते बालक तालाब के समीप गया पहुंच। तालाब में गिर कर डूबने से हुई मौत

मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर अंर्तगत कुड़वा गांव के मजरे कल्लूगौढ़ी में तालाब में गिर कर पानी में डूबने से एक बालक की मौत हो गयी बालक की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है।
विकासखंड मिहींपुरवा अंर्तगत कुड़वा गांव के मजरे कल्लूगौढ़ी गांव के समीप बहुत बड़ा तालाब है इस तालाब का उपयोग गांव के लोग पशु नहलाने व मछली पकड़ने हेतु करते है  यह तालाब इतना विशालकाय है कि पूरे गांव को दो तरफ से घेरे है। आयदिन यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
बुधवार की दोपहर 2 बजे कल्लूगौढ़ी निवासी प्रदीप पुत्र जवाहर का 3 वर्षीय पुत्र घर के सामने बैठा खेल रहा था बालक की मां घर में बैठ चौका बर्तन कर रही थी इसी बीच नन्हा बालक खेलते खेलते गांव से सटे तालाब के किनारे पहुंच गया जहा वह पानी में गिर गया। कुछ देर जब बालक कहीं दिखायी नही दिया तो घरवालो ने बालक की तालाश शिरु की। कुछ देर बाद तालाब में बालक का शरीर उतराता दिखायी पड़ा । बालक के परिजन बालक को तालाब से निकाल उपचार हेतु तत्काल सीएचसी मोतीपुर लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।बालक की मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणो की ओर से इसकी सूचना तहसील प्रशासन व मोतीपुर पुलिस को दे दी गयी।
कल्लूगौढ़ी गांव से सटा यह विशालकाय तालाब से यहां दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें