किसानो पर लाठी चार्ज करने वाले अधिकारियों को जेल भेजने की मांग

शहजाद अंसारी

बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट ने विभिन्न मांगो को लेकर थाना प्रभारी राकेश कुमार के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्य मंत्री को दिया। बिजनौर मे निहत्थे किसानो पर किये गये लाठी चार्ज की निंदा की। तथा इस लाठी चार्ज कांड के लिए जिम्मेदार अधिकारीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्होने जेल भेजने की मांग की।

कोतवाली ब्लॉक प्रांगण में बीते दिन भारतीय किसान यूनियन (भानु ) की एक बैठक संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए (भानू ) गुट के जिला उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय किसान नेता नरेश प्रधान ने कहा कि बिजनौर मे गन्ने के वकाया भुगतान की मांग कर रहे निहत्थे किसानो पर सरकार के इशारे पर प्रशासन ने लाठी चार्ज कर अंग्रेजी शासन की याद ताजा कर दी। जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है।

उन्होने  सभी किसान संगठनो से एक जुट होकर सधर्ष करने का आहावान किया। उन्होने कहा कि जहा एक ओर केन्द्र व राज्य सरकार किसान हितैषी होने का ढोग करती है वही कुछ दिनो पहले दिल्ली व अब बिजनौर मे निहत्थे किसानो पर किये गये लाठी चार्ज उनकी किसान विरोधी मानष्किता को दर्शाति है। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष हमीदुल्ला पूर्व प्रधान व संचालन पदम सिहं ने किया। इस मौके पर मनोज कुमार, सुनील कुमार, डा0 पिताम्वर सिहं, जमीर अहमद, अमरपाल सिहं, अनीस अहमद, मौ0 अय्यूब, मौ0 नईम,  मैराजुदीन, राशिद कुरैशी, कल्लू, सुरेन्द्र सिहं, जगत सिहं, सरफराज, नफीस, राजु, करन सिहं आदि ने अपने विचार रखे तथा क्षेत्र के सैकडो किसान  मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें