लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा मतदाता सूची जितनी स्वच्छ होगी : डीएम

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की बुनियाद संविधान पर आधारित है और संविधान को शक्ति लोकतंत्र से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितनी स्वास्थ्य, स्वच्छ और शुद्ध होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए उस को आधार से लिंक किया जा रहा है। उन्होंने उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जनसामान्य से निर्वाचक नामावली को स्वस्थ एवं स्वच्छ रूप में तैयार किये जाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने संबंधित 01 से 31 अगस्त तक संचालित कार्यक्रम का कंप्यूटर का बटन दबाकर शुभारम्भ करते हुए विवेक कॉलेज, नूरपुर रोड, बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के उप नियम-26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण के लिए अगस्त माह में 2 तिथियां यथा-07 अगस्त एवं 21 अगस्त को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है। यह कैम्प जिले के समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी मोहित कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा के धीर सिंह, लोकदल से चंदेल, सपा से अखलाक अहमद, कांग्रेस से मुनीष त्यागी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी, बीएलओ, अध्यापक एवं छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।