मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों का प्रदर्शन, मिट्टी न मिलने से हैं परेशान

डीएम-एसएसपी, सीडीओ और डीपीआरओ से मिलकर बताईं समस्याएं
विकास कार्यों के लिए मिट्टी न मिलने और पुलिस उत्पीड़न की शिकायत की
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधानों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देने के साथ ही एसएसपी, सीडीओ और डीपीआरओ से मुलाकात की। विकास कार्यों के लिए मिट्टी न मिल पाने और पुलिस द्वारा सम्मानजनक व्यवहार न किए जाने की शिकायत की।
सुबह करीब 11 बजे जिले भर के नौ ब्लाकों से सैकड़ों ग्राम प्रधान जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में मुख्यालय पर एकत्रित हुए। यहां प्रदर्शन और नारेबाजी करने के बाद डीएम रवि रंजन को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उन्हें बताया कि मिट्टी न मिल पाने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि 15 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने प्रधान संगठन की मांगों पर जो घोषणाएं की थीं, उन पर अभी तक अमल शुरू नहीं हुआ है। न तो पंचायत दिवस मनाया जा रहा है और न मानदेय भुगतान की व्यवस्था अलग से की गई है। इसके बाद ग्राम प्रधान एसएसपी आशीष तिवारी से उनके कार्यालय में मिले। उन्हें बताया कि थानों और पुलिस चैकियों में पुलिसकर्मी उनके साथ व्यवहार ठीक नहीं करते हैं। हिरनगांव चैकी प्रभारी की शिकायत भी की। इस पर एसएसपी ने उन्हें पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रधान सीडीओ चर्चित गौड़ और डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा से भी मिले। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील यादव, जिला प्रभारी राजेश प्रताप सिंह, जिला संगठन मंत्री अनिल कुमार शर्मा, जिला महामंत्री पुष्पेंद्र यादव, उपाध्यक्ष डा. सर्वेश कुमार, विनोद कुमार शर्मा, डा. संजय यादव, अवधेश प्रताप सिंह, होशियार सिंह यादव, ब्रह्म प्रकाश राजपूत, अजय कुमार, मनोज कुमार, मोरध्वज राजपूत, पूरन सिंह फौजी, कामरान सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।