
– रामछबीले श्रीवास्तव स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
गोरखपुर। नेशनल इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में चल रहे रामछबीले श्रीवास्तव स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार का खेल देवरिया व संतकबीरनगर के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया ने संतकबीरनगर को 68 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर दिया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाया।
बल्लेबाज प्रख्यात श्रीवास्तव व संदीप ने 35-35 रन का योगदान दिया। जबाब में मैदान पर उतरी संतकबीरनगर की टीम 18 ओवर में 89 रन बनाकर ढेर हो गई। देवरिया के गेंदबाज प्रशांत श्रीवास्तव ने 4 ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्रीनाथ तिवारी व विशिष्ट अतिथि सैम तिवारी ने खिलाडियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ कराया। निर्णायक दिलीप शाही व अभिषेक श्रीवास्तव रहे। इस अवसर पर मुकेश राय, मोनू श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, अमरनाथ तिवारी, रामपाल सिंह, भवनाथ त्रिपाठी, आनंद तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।