भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गुरुवार को शास्त्री ब्रिज पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता/नोडल अधिकारी लोक निर्माण विभाग कन्हैया झा को निर्देशित करते हुये कहा कि सेतु निगम से रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करे कि कितना कार्य अवशेष रह गया है, कितने दिन में पूर्ण हो जायेगा तथा प्रतिदिन किये जाने वाले मरम्मत कार्य के प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक दिन लेकर समीक्षा करे।
उन्होने सेतु निगम के किसी अधिकारी मौके पर न पहॅुचने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहाकि सेतु निगम के अधिकारियो से समन्वय स्थापित करते हुये कार्य में तेजी लाने के लिये निर्देशित किया जाय। उन्होने कहा कि किसी भी दशा मे मार्च में ही आवागमन के लिये मरम्मत कार्य को पूर्ण कराये। ताकि स्कूल से आने जाने वाले बड़े वाहनो को राहत मिल सकें।