डीएम ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र का किया औचक निरीक्षण


मैनपुरी – सभी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी प्रत्येक कार्य दिवस में समय से कार्यालय उपस्थित हों, कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी निराकरण किया जाये, शासकीय कार्यालयों में पत्रावलियों का रख-रखाव, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये, जो कार्मिक अगले 6 माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनके पेंशन सम्बन्धी प्रपत्र समय से तैयार किये जायें, ताकि उन्हें सेवा निवृत्ति पर तत्काल देयकों का भुगतान हो सके। उक्त निर्देश जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आज जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान दिये। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय उपस्थित हों, निरीक्षण के दौरान कोई भी अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित न मिला तो दंडात्मक कार्यवाही होगी।

उन्होंने कहा कि सभी कर्मी समय से कार्यालय उपस्थित होकर शासकीय कार्यों को संपादित करें, कार्यालय में आने वाली जनता, व्यापारियों, उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुन शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जाए, सभी से सामाजिक दूरी, मास्क है जरूरी नियम का पालन सुनिश्चित कराते हुए उनकी समस्या सुनी जाएं।


      डीएम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों से कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।


          जिलाधिकारी ने कहा कि जिस अलमारी में जो पत्रावलियां हों उसकी सूची अलमारी पर चस्पा रहे, सभी पत्रावलियों पर पेज नंबर अंकित किए जाएं, कार्मिकों के सेवा संबंधी अभिलेख अद्यावधिक रहें। उन्होंने कहा कि उद्योगों के संचालन में किसी भी उद्यमी को असुविधा का सामना न करना पड़े सुनिश्चित किया जाए, उद्योग विभाग के अधिकारी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर उद्यमियों की समस्याओं का निदान कराएं। नव-युवकों को स्वतः रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री स्वःरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वःरोजगार, एक जनपद-एक उत्पाद योजना में बैंकों से समन्वय स्थापित कर तत्काल ऋण वितरण कराएं ताकि युवा अपना उद्यम संचालित कर आत्मनिर्भर बन सकें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग मो. सऊद सहित समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट