
शहजाद अंसारी
बिजनौर। डीएम रमाकांत पांडे ने नगीना क्षेत्र के ग्राम सैदपूरी महेश चंद्र में अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए।
नगीना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरी महेश चंद्र के सरकारी विद्यालय प्रांगण में बीते दिन जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने गांव के विकास कार्यों की बारीकी से समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनके निस्तारण के आदेश दिए। डीएम द्वारा इस दौरान क्षेत्र के 25 बेसहारा लोगों को कंबल भी वितरित किए गए। इस मौके पर एसडीएम घनश्याम वर्मा, तहसीलदार हामिद हुसैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी देशराज वत्स आदि मौजूद रहे।