
उप निदेशक कृषि कार्यालय के औचक निरीक्षण मैं तमाम गड़बड़ी पाए जाने पर जिला अधिकारी सख्त नाराज एकाउन्टेण्ट द्वारा कार्यो में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने जिलाधिकारी ने वेतन रोकने का दिया निर्देश*
कौशाम्बी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को उप निदेशक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने डी0वी0टी0 कक्ष, सहायक लेखाधिकारी कक्ष, अवर अभियंता कक्ष सहित अन्य कक्षों के निरीक्षण के साथ-साथ वित्तीय रजिस्टर को भी देखा। उन्होने उप निदेशक कृषि से किसानों को छूट पर दिये जाने वाले कृषि यंत्र, बीज, बर्मी कम्पोस्ट, क्लस्टर सहित अन्य योजनाओं के बारे में जारकारी प्राप्त की, जिस पर उप निदेशक कृषि द्वारा सही जानकारी न दिये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर एकाउण्टेन्ट सोनू के द्वारा वित्तीय मामलों एवं किसानों की सब्सिडी सहित अन्य प्रकार के कार्यो में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोके जाने एवं तीन दिवस के अन्दर कार्याें को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कार्यालय में रखे दस्तावेजों की आलमारियों में संबंधित दस्तावेजों के नाम सहित उस पर स्लिप चस्पा कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने कार्यालय परिसर में आने वाले किसानों के बैठने के लिए कुर्सियां, पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में साफ-सफाई सही ढंग से न पाये जाने एवं खराब हैण्डपम्प पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने एवं खराब हैण्डपम्प का रिेबोर कराये जाने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर में आये हुए किसान फरियादी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ न मिलने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने उसे तत्काल किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश उप निदेशक कृषि को दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बृद्ध किसान को कम्बल भी दिया है