
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंन्द्र बहादुर सिंह ने बाजार आदि प्रमुख स्थलों का भ्रमण कर राम जन्म भूमि मन्दिर अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम के दृष्टिगत शांति व्यवस्था एवं कोरोना प्रोटोकोल नियमों के पालन की हकीकत जानी। उन्होंने भ्रमण के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि वे निरन्तर भ्रमणशील रह कर शान्ति व्यवस्था रखें एवं लोगों से कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करायें, किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाये। शांति व्यवस्था हेतु शहर के प्रमुख चैराहों पर प्रर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा, अपर जिला मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी निरन्तर भ्रमणशील रहे।
डीएम ने कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचने, संक्रमण पर नियन्त्रण पाने के लिए निर्धारित नियमों, कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करें, किसी भी दशा में बिना मास्क लगाये घरों से बाहर न निकलें, घर से बाहर आने पर सामाजिक दूरी का प्रत्येक दशा में पालन करें।