ये गलतियाँ आपको कही संक्रमित न कर दे, सीएचसी के आधा दर्जन स्वास्थ कर्मी कोरोना के चपेट में

“दो गज दूरी मास्क जरूरी” के स्लोगन पर अमल कब होगा हुजूर ?

और ये गलबहियां आपको कही संक्रमित न कर दे ! प्लीज लापरवाही न बरते

भास्कर न्यूज

जरवल/बहराइच। लोगो की गलबहियां,बगैर मास्क के बिंदाश होकर घूमना कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के लिए रास्ता आसान करता जा रहा है बताते चले”दो गज दूरी मास्क जरूरी”के श्लोगन को भला कौन नही जानता लेकिन उस पर इलाकाई लोग अमल बिल्कुल नही कर रहे हैं।जब कि कोरोना संक्रमण का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है।जानकारों की माने तो जरवल समेत कैसरगंज की सीएचसी के आधा दर्जन के करीब स्वास्थ कर्मी भी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं जो कि होम क्वारेनटेन हो चुके हैं फिर भी बाजार हाट मे घूम रहे लोग न तो सामाजिक दूरी बना कर रोज मर्रा की खरीददारी कर रहे है न मुह मे मास्क लगाना जरूरी समझते है जिससे स्थित दिनों-दिन विस्फोटक होती जा रही है जिसकी लोगो को रत्ती भर परवाह नही है।वैसे इस समय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्त्याशियो द्वारा नामांकन पत्रों की खरीददारी व नो-डिवज के लिए विकास खण्ड जरवल मे काफी भीड़ जमा रहती है वहाँ भी न तो लोग न तो मास्क लगा कर आते है न ही सामाजिक दूरी का ध्यान रखते है जो खतरे की घंटी अलग से बजा रहा है।होटलों पर भी भीड़ का कम चकल्लस नही दिखाई देता। जो शुभ संकेत नही है।

प्रशासनिक सख्ती हास्यादपद
जरवल।जमीनी पड़ताल बात रही है कि जरवल मे लगने वाली साप्ताहिक बाजार व ब्लाक परिषर के साथ होटलों पर जो बगैर मास्क के भीड़ का नजारा देखा तो हास्यादपद जैसा है। इन स्थानों पर प्रशासनिक कोई भी दबाव है ही नही।लोग बिंदाश होकर एक दूसरे से गलबहियां करते देखे गए जिन्हे न तो कोरोना का डर था न खाकी का जो समाज के लिये शुभ संकेत नही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें