
औरैया। पांच सदी तक अनिश्चिता में डूबी अयोध्या अब उत्साहित है अयोध्या में ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत में खुशियां मनाई जा रही है हर कोई भगवान राम का गुणगान कर रहा है अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि पर होने वाले समारोह के 1 दिन पहले क्षत्रिय समाज के संरक्षक एवं समाजसेवी रविंद्र सिंह कुशवाह के पिता रूद्रपाल सिंह कुशवाह ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए 111000 सेंट्रल बैंक खाते में राम तीर्थ क्षेत्र के लिए जमा किए क्षत्रिय समाज के संरक्षक व समाजसेवी रविंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कल 5 अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी लंबी प्रतीक्षा के बाद यह सुखद पल सामने आया है ऐसे में लोग जोश और उत्साह से है मौजूदा समय में चल रही कोरोना बीमारी के बीच लोग घर पर ही उत्साह मनाए श्री कुशवाह ने कहा सभी नागरिक राम जन्मभूमि शिलान्यास को लेकर अपने अपने घरों पर ही खुशी मनाएं एवं आम जनमानस में अपील करता हू की प्रत्येक नागरिक अपने अपने घरों पर कम से कम 5 घी के दीए अवश्य जलाएं जिससे कि एक अच्छा
उत्साह का माहौल हो यह हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है कि जब जब हिंदुस्तान में कोई बड़ा आयोजन होता है तो पूरा हिंदुस्तान बड़े उत्साह से खुशियां मनाता है आज एक ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए अपने अपने घरों में कम से कम 5 घी के दीए अवश्य जलाएं