हर नागरिक को एक वृक्ष लगाकर उसका पालन अवश्य करना चाहिए : अशोक कुमार

शहजाद अंसारी

बिजनौर/नगीना। कोतवाली ब्लॉक के अभिनव कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजुपुरा में तैनात पिछले 17 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे वरिष्ठ शिक्षक एवं जिला स्काउट मास्टर अशोक कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ 67 पौधों का रोपण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए वृक्ष अत्यंत महत्वपूर्ण हैं आज हर नागरिक को एक वृक्ष लगाकर उसका पालन अवश्य करना चाहिए और उसकी शुरुआत छात्र जीवन से ही होनी चाहिए।

  सोमवार की दोपहर अभिनव कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजुपुरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में कोतवाली ब्लॉक सहित क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रहे वरिष्ठ शिक्षक एवं जिला स्काउट मास्टर अशोक कुमार ने विद्यालय परिसर में अपने सहयोगियों मनीष राणा] स्वाति वर्मा] राकेश कुमार] पत्रकार शहज़ाद अंसारी के साथ 67 पौधों का रोपण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक अशोक कुमार ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण के लिए इतने महत्वपूर्ण हैं कि उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती हैं आज हर नागरिक को एक वृक्ष लगाकर उसका पालन अवश्य करना चाहिए और उसकी शुरुआत छात्र जीवन से ही होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें