
प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना एक चुनौती भरा कार्य
इमरान खान
बरेली। लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक -1 शुरु हो गया है।रोज़गार की तलाश में गए गैर प्रांतों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना एक चुनौती भरा कार्य हो गया है ऐसे में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिलाधिकारी नितीश कुमार व सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग के कुशल नेतृत्व में प्रशिक्षण केंद्र पोर्टल का विकास भवन के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीडीओ ने चंद्र मोहन गर्ग ने जानकारी दी कि युवा बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने की पहल शुरू हो गई है। युवाओं को शहरी आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा और उनको विभिन्न विभागों में तैनाती दी जाएगी।लेकिन बेरोजगारों को शहरी आजीविका मिशन में पंजीकरण कराना होगा। स्टाफ नर्स, पंप आपरेटर, माली व सफाई कर्मी के साथ इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर गार्ड, ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ, ब्यूटीशियन आर्केटेक, ट्यूटर, फिजियोथेरेपिस्ट, टीवी, फ्रिज, के साथ मोबाइल एनल खराब हो किसी प्रकार की सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य जिससे नौकरी आसानी से मिल सकेगी।
शहरी आजीविका मिशन से खुद रोजगार से जुड़ सकेंगे। बेरोजगार रोजगार से जुड़ कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकते हैं। इसके लिए युवा हो या युवती शहरी आजीविका मिशन में जाकर पंजीकरण कराकर अपनी अर्जी डालनी होगी। इसके बाद उन लोगों को उनके आधार पर विभिन्न पदों पर रखा जाएगा।