कोरोना संक्रमण से प्रत्येक व्यक्ति को बचाने में सभी को सहयोग देना होगा : मुख्यमंत्री

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संवाद के जरिए नगर निकायों के अध्यक्षों से की वार्ता
    भास्कर ब्यूरो

मैनपुरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संवाद के जरिए नगर निकायों के अध्यक्षों से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रत्येक व्यक्ति को बचाने में सभी को सहयोग देना होगा, स्वयं का बचाव करते हुए दूसरों के जीवन को बचाने मंे अपनी भूमिका अदा करनी होगी, कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण नगरीय क्षेत्रों में अधिक है इसलिए नगरीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतनी होगी, कंटेनमेंट जोन में साफ-सफाई, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान देना होगा।

वर्चुअल संवाद के उपरांत जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने उपस्थित अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत से कहा कि बढ़ाते कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई, फांगिंग, सैनिटाइजेशन के कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिन क्षेत्रों में संक्रमित मरीज पाये जाएं वहां सर्वोच्च प्राथमिकता पर हाईड्रो क्लोरिक एसिड घोल का छिड़काव कराया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग, सेंपलिंग के कार्य में तेजी लाई जाए, जो भी व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाए उसके कांटेक्ट की गहनता से जांच हो, उसके घर के आस-पास के कम से कम 20 घरों के लोगों की रेंडम सेंपलिंग की जाए। टीकाकरण का कार्य भी तेजी से किया जाए, जो भी लक्षित व्यक्ति टीका लगवाने आए उन्हें तत्काल टीका लगाया जाए।

उन्होंने जन सामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि 60 वर्ष, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग तत्काल पंजीकरण कराकर कोरोना वैक्सीन लगवाकर अपने आपको प्रतिरक्षित करें, जो लोग पंजीकरण न करा पाएं वह अपना आधार कार्ड लेकर समीपवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर मौके से ही रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराएं यदि स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ नहीं होगी तो तत्काल पंजीकरण कर टीका लगेगा। कोविशील्ड, कोवैक्सीन दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं यदि किसी के मन में कोई भ्रम हो तो उसे दूर कर लें। वैक्सीनेशन के बाद संक्रमण का खतरा बहुत कम होगा। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना के टीके लग रहे हैं, आज 115 केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण किया गया है।

डीएम ने जनपद वासियों से कहा कि सभी लोग मेरा कोविड ऐप डाउनलोड करें, इस ऐप के माध्यम से निःशुल्क जांच के बारे में जानकारी की जा सकती है साथ ही जांच कराने के बाद इसी ऐप के माध्यम से अपनी रिपोर्ट भी देखी जा सकती है। संजीवनी ऐप के माध्यम से घर बैठे चिकित्सकों से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है, इसीलिए सभी लोग इन ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लाभ लें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी.राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए.के. पांडेय, अध्यक्ष नगर पालिका मनोरमा देवी, अध्यक्ष नगर पंचायत बेवर सुनिति भाटिया, लक्ष्मण गुप्ता, सरितकांत भाटिया, सुभाष कश्यप, शिव करन उपाध्याय, वीरेश पाठक आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें