अधिशाषी अभियंता ने किया देवी रोड उपकेन्द्र का निरीक्षण

  • विद्युत कर्मियों को दिए निर्देश, मेंटीनेन्स कार्य अति महत्वपूर्ण, जल्द करें पूरे

मैनपुरी। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रथम के अधिशाषी अभियंता मागेन्द्र अग्रवाल ने देवी रोड उपकेन्द्र का निरीक्षण किया। आने वाले भीषण गर्मी के दिनों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए उपकेन्द्र के तहत परिवर्तकों व लाइन के मेंटीनेन्स कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अधिशाषी अभियंता ने जेई प्रतीक यादव सहित उपकेन्द्र पर तैनात विद्युम कर्मियों से कहा कि अप्रैल माह समाप्ति की तरफ है। अप्रैल का महीना मेंटेनेंस के रूप में अति महत्वपूर्ण है क्योंकि आने वाले दिनों में गर्मी अपने चरम पर होंगी तथा विद्युत आपूर्ति को सुचारु रखना एक चैलेन्ज होगा। इसीलिए अपने वितरण प्रवर्तक, एलटी लाइन, एचटी लाइन तथा 33 केवी लाइनों की पेट्रोलिंग एवं मरम्मत कार्य को पूर्ण कर लें। इसके साथ आज रात्रि में अभियान चला कर के अपने सभी परिवर्तकों का पीक लोड ले लें। जिससे यह मालूम चल सके कि हमारा कोई भी परिवर्तक अनबैलेंस तो नहीं है या ओवरलोड तो नहीं है। ओवरलोड़ परिवर्तकों की क्षमता में वृद्धि करायें। उपकेंन्द्रों के विद्युत कार्मिकों के लिए मास्क, सैनिटाइजर व ग्लव्स और उपभोक्ताओं के लिए सैनिटाइजर, फिजिकल डिस्टेंसिंग, पानी, बैठने की जगह हो यह भी सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र के उपभोक्ताआंे को ऑनलाइन बिल जमा करने के लिये प्रेरित करें।

एचटी लाइन पोल के टूटने से 25 गांवों की बिजली गुल
उपकेन्द्र घिरोर के 11 केवी दन्नाहार ग्रामीण फीडर के एक पोल में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारकर तोड़ दिया गया। जिससे घिरोर मंडी से लेकर तहसील तक 25 पोल की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे इस फीडर पर जुड़े लगभग 24-25 गांवों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। जेई शुभम मदेशिया ने बताया कि जल्द ही तार की व्यवस्था करके विद्युत सप्लाई सुचारु करा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें