)

शहजाद अंसारी
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में मांग की कि गत वर्ष का ब्याज सहित गन्ना मूल्य भुगतान कराया जाए, चालू सत्र का गन्ना मूल्य 450 रूपए प्रति कुंतल दिया जाए, जब तक किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान नहीं हो जाता, तब तक ट्यूबवैल के कनेक्शन न काटे जाए, बिजली के सरचार्ज में पूर्ण रूप से छूट प्रदान की जाए तथा ट्यूबवेल के सामान्य कनेक्शन का सामान शीघ्र दिलाया जाए। ज्ञापन देने वालों में दर्जनों किसान शामिल रहे।
भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने पीएम को सम्बोधित ज्ञापन अधिकारियों को देकर तीनों कृषि कानून रद्द करने, एमएसपी को गारंटी कानून बनाने, गन्ना मूल्य 500 रूपए प्रति कुंतल करने, किसानों का संपूर्ण बैंक ऋण माफ करने, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने, किसानों को 24 घंटे बिजली देने तथा बढ़ी विद्युत दरों को वापस लेने, 60 वर्ष के ऊपर के किसानों को 10 हजार रूपए की मासिक पेंशन देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष वीर सिंह सहरावत, विजय पहलवान, पदम सिंह, अम्बरीश कुमार, गजराज सिंह, नरेश कुमार, जागेंद्र सिंह व गौरव कुमार आदि किसान शामिल रहे।