फतेहपुर : आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का एसडीएम ने किया शुभारंभ

दैनिक भास्कर ब्यूरो
खागा/फतेहपुर । रानी चंद्र प्रभा डिग्री कॉलेज खागा एवं रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज सुल्तानपुर घोष में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए जिसे दिशा निर्देशन के क्रम में आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ एसडीएम मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर चकबंदी अधिकारी बी एन उपाध्याय, नायब चकबंदी अधिकारी, अनिल कुमार गौतम, चंद्र प्रभा डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वकील अहमद एवं बीएलओ और डिग्री कॉलेज की समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि भारतवर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। यह बड़े ही हर्ष और उल्लास का विषय है।
7 एवं 21 अगस्त को लगेगा विशेष शिविर : एसडीएम
हम सभी को आजादी का जश्न पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। एसडीएम श्री कुमार ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी विद्यार्थियों, मीडिया बंधु आदि से कार्यक्रम को उत्साह एवं उमंग के साथ त्योहार के रूप में मनाते हुए सफल बनाये जाने का आवाहन्न भी किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा डॉट कॉम वेबसाइट बनाई गई है जिसमें वे तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। इस मौके पर प्राचार्य के साथ प्रवक्ताओं में विजय प्रकाश बाजपेई, संजीदा बानो, सोनम गुप्ता, जयकरण सिंह, अंबोल सिंह, आशीष सिंह, प्रणय मणि त्रिपाठी, डॉ अनिरुद्ध कुमार आदि उपस्थित रहे।
इसी प्रकार सुल्तानपुर घोष कस्बे के रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज में आधार नंबर एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ एसडीएम मनीष कुमार ने किया। इस मौके पर बीएन उपाध्याय, अनिल कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोवैज्ञानिक डॉ राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में एसडीएम ने आधार नंबर को वोटर आईडी से जोड़ने पर जोर दिया तथा कहा कि इससे कोई निजता भंग नहीं होगी। बीएन उपाध्याय, अनिल कुमार ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर डॉ श्रीनाथ मौर्य, देवीदीन मौर्य, धनराज मौर्य, आदित्य कुमार, आवेश सिंह, सुजीत सिंह, मनोज कुमार, नसरीन सिद्दीकी, गीतिका अवस्थी आदि उपस्थित रहे। प्राचार्य उषा श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन
मतदाताओं द्वारा आधार नंबर उपलब्ध कराया जाना पूर्णता स्वैच्छिक है। आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराने पर भी मतदाता सूची से नाम नहीं कटेगा। किसी भी स्थिति में आपके आधार नंबर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। बीएलओ, ईआरओ अथवा इस कार्य हेतु अधिकृत अन्य किसी अधिकारी के पास उपलब्ध फार्म-6 बी भरकर आधार नंबर जमा किया जा सकेगा। एक अगस्त से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म-6 बी मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर प्राप्त किया जाएगा। विशेष अभियान शिविर 7 एवं 21 अगस्त को रविवार के दिन आयोजित होगा।