FIR के बाद BMC ने सलमान के भाई अरबाज और सोहेल खान को इस होटल में किया क्वारंटाइन

सोमवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में अरबाज खान, उनके भाई सोहेल और बेटे निर्वान के खिलाफ कोरोना वायरस की गाइडलाइंस को नहीं मानने के लिए एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद बीएमसी ने तीनों को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में क्वॉरेंटीन कर दिया है।

अरबाज, सोहेल और निर्वान 25 दिसंबर को ही दुबई से लौटे थे जिसके बाद नियमों के मुताबिक तीनों को 7 दिनों तक क्वॉरेंटीन रहना था। हालांकि होटल में खुद को क्वॉरेंटीन कहने की बात बोलकर अरबाज, सोहेल और निर्वान अपने घर चले गए। तीनों के घर पहुंचने की खबर के बाद बीएमसी अधिकारी सोहेल के घर पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि कोविड-19 का टेस्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्होंने घर जाने का फैसला लिया था। हालांकि फिर भी उन्होंने सरकारी गाइडलाइंस को तोड़ा है जिसे बीएमसी ने काफी गंभीर रूप से लिया है।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के मुताबिक, इंग्लैंड और दुबई सहित यूरोप के किसी भी देश से लौटने पर लोगों को कम से कम 7 दिनों तक खुद को क्वॉरेंटीन करना होगा। यह नियम दिसंबर के महीने में इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आने के बाद सख्ती से लागू किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन