सपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो: कोर्ट


भास्कर समाचार सेवा
मुरादाबाद । एमपी/ एमएलए कोर्ट
मुरादाबाद देहात सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी नासिर कुरैशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सपा विधायक की बहू और बेटा भी इस मामले में नामजद आरोपी हैं। कोर्ट ने गलशहीद पुलिस को आदेश दिया है कि इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच करे।
मामला घर में घुस कर मारपीट करने और धमकी देने का है। गलशहीद के रहने वाले रईस ने शिकायत की थी के सपा विधायक ने उसकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। एडीजीसी ने बताया
कि एमपी-एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने मामले में गलशहीद पुलिस को आदेश दिए हैं कि वो आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके उसकी विवेचना करे।
वक्फ की जमीन कब्जाने के आरोपों से घिरे विधायक
मुरादाबाद में गलशहीद थाना क्षेत्र में असालतपुरा बड़ी मस्जिद के पीछे गुलशन नगर गली नंबर 2 के रहनेवाले रईस ने हाजी नासिर कुरैशी वअन्य के खिलाफ न्यायालय सिविल
जज में एक केस डाला था। जिस पर यह आदेश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें