भास्कर समाचार सेवा।
मुरादाबाद । जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग। आग लगने से मरीजों में मचा हड़कंप सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की दो गाड़ियां मोके पर बुलाई गई और किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया था। यह गनीमत रही की ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों की संख्या कम होती हैं और 12 बजे के बाद यह संख्या कुछ इसलिए बढ़ जाती हैं क्योंकि इस जगह जहां आग लगी हैं वहां मरीजों का एमआईआर किया जाता हैं और लंबी लाइन लगी होती हैं। आग से ट्रामा सेंटर की विधुत तारे पूरी तरह जल चुकी हैं इसके अलावा कोई जनहानि आग से नही पँहुची है।
पुलिस फायर ब्रिगेड यूनिट के साथ साथ जिला अस्पताल में रहने वाले व ठेलों पर चाय बेचने वाले लोगों ने आग बुझाने में अपना काफी योगदान दिया । ट्रामा सेंटर में लगी आग और भयंकर रूप धारण कर सकती थी अगर समय से आग पर काबू नहीं पाया जाता । यह चाय बेचने और अन्य तीमारदारों के साथ साथ पुलिस ने फैले धुंए के कारण किसी का दम घुटने से पहले ही मरीज को बाहर निकाल लिया गया था। अगर पांच दस मिनट और देर हो जाती तो फैला धुंए का गुबार आग का गोला बन सकता था।