प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षकों की सेवा हुई समाप्त, फर्जी दस्तावेज होने की मिली शिकायत

मैनपुरी- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा द्वारा सोमवार को घुराई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक के दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर सेवा समाप्त कर दी गई। साथ ही जिला में चार और शिक्षकांे की सेवा समाप्त हो चुकी हैं। इसके अलावा बीएसए को एक और शिक्षिका के दस्तावेज फर्जी होने की शिकायत मिली है। बीएसए ने मामले की जांच शुरू करा दी है। शिक्षिका जिले से लापता हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षिका के विभाग में जमा दस्तावेजों से उसकी जांच कर रहे हैं। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर कार्रवाई की जाएगी। जनपद में अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद एक प्रधानाध्यापक, दो शिक्षक, एक संविदा शिक्षक और एक अनुदेशिका की सेवा समाप्त की जा चुकी है।


ज्ञात हो कि विगत सोमवार को विकास खंड घिरोर के गांव घुराई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापिका को जिला चयन समिति की सहमति के बाद बीएसए ने बर्खास्त किया था। इसी बीच बीएसए को जिला में तैनात एक और शिक्षिका के दस्तावेज फर्जी होने की शिकायत मिली है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षिका के विभाग में जमा दस्तावेजों से जांच कराई जा रही हैं। जांच पूरी होते ही पूरा मामला चयन समिति के समक्ष रखा जाएगा। इसके साथ ही जिला में कस्वा करहल के गांव गुन्हैया स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह भिडवार तथा कस्तूरवा गांधी विद्यालय की शिक्षका दीप्ति की सेवा समाप्त हो चुकी है। वहीं बेवर के गांव जमौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर तैनात अनुदेशिका दीप्ति और किशनी के गांव तरिहा के प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षक धीरेन्द्र सिंह की भी सेवा समाप्त की जा चुकी है।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट