
वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेन्द्र मौर्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा राम नारायन वर्मा का मिलाया फोन घण्टी बजती रही नही उठा फोन
वन विभाग को डा राम नारायन वर्मा के सरकारी आवास में अवैध सागौन की लकडी डम्प होने की मिली थी सूचना
मोतीपुर/बहराइच l मिहीपुरवा विकास खण्ड परिसर में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कैम्पस में लगे बेशकीमती सागौन के पांच पेडों के अवैध कटान का मामला गहराता जा रहा है अभी एक दिन पहले ही वन विभाग की टीम ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के आवास के सामने जर्जर सरकारी आवास से पांच बोटा सागौन के साथ में भारी मात्रा में चिरान बरामद किया था तभी वन विभाग की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा राम नारायन वर्मा के सरकारी आवास में अभी काफी मात्रा में अवैध सागौन की लकडी रखी है .
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेन्द्र मौर्या वन विभाग की टीम के साथ डा राम नारायन वर्मा के सरकारी आवास पर पहुंचे सरकारी आवास में ताला लगा होने के कारण क्षेत्राधिकारी ने डा राम नारायन वर्मा का फोन मिलाया घण्टी बजती रही परन्तु फोन नही उठा जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेन्द्र मौर्या ने अपने विभागीय अधिकारियों के साथ साथ उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को दी एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार मिहीपुरवा शशांक नाथ उपाध्याय मौके पर पंहुचकर मौका मुआयना किया और देखा कि आवास में ताला लगा है .
पुनः सम्पर्क करने को कहा किन्तु दोबारा भी फोन नही उठा जिससे दोनो अधिकारियों ने जांच में सहयोग न करने के कारण डा राम नारायन वर्मा के आवास पर नोटिस चस्पा कर आवास को सील करने की कार्यवाही की ज्ञात हो कि अस्पताल परिसर में लगे बेशकीमती सागौन के सरकारी पांच पेड काट दिया गया है और कुछ लकडी भी वन विभाग केश द्वारा बरामद भी की गयी है किन्तु स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने कार्यवाही तो दूर अभी तक किसी से इस मामले सहयोग भी नही कर रहें हैं ।