घाटमपुर : चुनाव की जंग जीतने के बाद, हार गई जिंदगी की जंग

नवनिर्वाचित निमधा महिला प्रधान की ब्रेन हेमरेज से हुई मौत, नवनिर्वाचित इटर्रा ग्राम प्रधान के पिता की हुई मौत

घाटमपुर । चुनाव की जंग जीतने से पहले ही प्रधान पद की महिला प्रत्याशी जिन्दगी की जंग हार गई। जी हां क्षेत्र की घाटमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत निमधा में बीमार हुई महिला प्रत्याशी की ब्रेन हेमरेज होने से मृत्यु हो गई थी। ऐसा जिले के इतिहास में पहली बार हुआ जब मतदान होने और जीत हासिल करने के बाद प्रधान प्रत्याशी की मौत हो गई। प्रत्याशी पहले जिन्दगी की जंग हार गईं। मतगणना होने के बाद प्रत्याशी को जीत हासिल हुई। ग्राम पंचायत में जहां मातम का माहौल था

गौरतलव है कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत निमधा से प्रधान पद के प्रत्याशी के रुप में मालती देवी चुनाव मैदान में थी। जो 15 अप्रैल को मतदान के बाद बीमार हो गई। जिन्हे ब्रेन में दिक्कत हो रही थी। परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

प्रधानी चुनाव में मिल गई जीत
निमधा ग्राम पंचायत से प्रधान पद के चुनाव की जंग जीत गईं है। लेकिन उससे पहले ही वह जिन्दगी की जंग हार गईं थी। जिसके बाद से ग्राम पंचायत में मातम का माहौल था। मतगणना हुई तो दिवंगत प्रत्याशी मालती देवी ने अपने प्रतिद्धंदी अनिता देवी को 93 मतो से पराजित कर दिया। पिंकी को कुल 526 मत प्राप्त हुए और प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी अनिता देवी को 433 मत प्राप्त हुए । वंही पतारा ब्लॉक के इटर्रा गांव में प्रधान पद के उम्मीदवार राधेश्याम तिवारी ने 205 वोटो से जीत हासिल की । परन्तु उनकी यह खुशी रविवार शाम को ही गम में तब्दील हो चुकी हैं ।

अपने पुत्र के प्रधान बनने से एक दिन पहले पिता शिवराम तिवारी ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया । वंही पिता शिवराम तिवारी अपने पुत्र को प्रधान बनते हुए नही देख पाए । वंही नवनिर्वाचित प्रधान राधेश्याम तिवारी ने बताया कि पिता का सपना तो पूरा कर लिया पर वो देखने के लिए जीवित नहीं रहे । यह कहते हुए फफक पड़े नवनिर्वाचित प्रधान राधेश्याम तिवारी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें