आबादी के बीच लगातार पहुंच रहे विशालकाय अजगर , लोगों में व्याप्त हो रहा दहशत का माहौल

सूचना के बाद भी नहीं करता वन विभाग कोई कार्रवाई

मोतीपुर/बहराइच l कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के जंगल से सटे  समीपवर्ती आबादी वाले गांव और कस्बों में अक्सर जंगल से निकल खूंखार जंगली जानवर और विशालकाय अजगर पहुंचते रहते हैं l लगातार खूंखार जानवरों व विशालकाय अजगर आदि के आबादी के बीच पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो रहा है l ताजा मामला मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन रेन्ज से सटे मिहींपुरवा कस्बे का है l जहा कस्बे में शुक्रवार दोपहर एक दुकान में भारी भरकम अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। अजगर मिलने की सूचना वनविभाग की दी गयी लेकिन खबर लिखी जाने तक कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।               

 मिहींपुरवा कस्बा स्थित जरही रोड के सामने संदीप मोबाइल की दुकान है। दुकान के पीछे गोदाम है। शुक्रवार दोपहर दुकान के स्टाफ पीछे गोदाम में कुछ सामान लेने गए तभी बोरी के किनारे छिपे अजगर को देख भौंचक्के रह गए। दुकानदार संदीप ने बताया कि अजगर कहां से इसकी जानकारी नही है। भीड़ वाला क्षेत्र होने के बावजूद इतना भारी अजगर कहां से आया ये बात समझ से बाहर है। अजगर मिलने की सूचना तत्काल फ़ोन से वनविभाग को दी गयी लेकिन मौके पर अभी तक कोई अधिकारी नही पहुंचा है। अजगर किसी को नुकसान न पहुंचाए इसके लिये उसे गोदाम में ही बंद करके रखा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें