गोरखपुर में गुआक्टा ने मांगों को लेकर डीडीयू के प्रशासनिक भवन पर दिया धरना

गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुरः दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के प्रशासनिक भवन पर बुधवार को गुआक्टा ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। अंत में रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। गुआक्टा के अध्यक्ष डाॅ एसएन शर्मा व महामंत्री डाॅ केडी तिवारी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में बडी संख्या में अनुदानित महाविद्यालय के शिक्षक शामिल हुए। साथ ही आवासीय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ और गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का भी समर्थन मिला।
 धरने को संबोधित करते हुए गुआक्टा के अध्यक्ष डाॅ एसएन शर्मा ने कहाकि अधिवर्षता आयु 65 वर्ष करने, सातवें वेतनमान, पेंशन बहाली योजना सहित अन्य मांगे पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
फुपुक्टा के संयुक्त मंत्री डाॅ श्रीभगवान सिंह ने कहाकि शिक्षकों की वाजिब मांगें सरकार अधिक दिनों तक नहीं टाल सकती। गुआक्टा के पूर्व अध्यक्ष डाॅ श्रीश मणि त्रिपाठी ने कहाकि शिक्षक यदि संगठित और जागरूक होंगे तो सरकार को उनकी मांगे पूरी करनी पडेगी। गुआक्टा महामंत्री डाॅ केडी तिवारी ने कहाकि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती शिक्षक अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
आवासीय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रो.चितरंजन मिश्र व गोरखपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ विनोद कुमार सिंह, महामंत्री डाॅ ध्यानेंद्र दुबे, डाॅ हिमांशु चतुर्वेदी, प्रो.ओपी पांडेय ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलन को अपना समर्थन दिया। कार्यक्रम को डाॅ आमोद कुमार राय, डाॅ राजेश कुमार, डाॅ धीरेंद्र सिंह, डाॅ लोकेश त्रिपाठी, धनंजय सिंह, डा.विभ्राट चंद कौशिक, डाॅ अंबिका तिवारी, डाॅ आरसी राय, बृजेश पांडेय, डाॅ नाजिश बानो, ओंकारनाथ मिश्र, डाॅ रामचेत सिंह यादव, डाॅ सुधीर शुक्ल, डाॅ अजय मिश्र, डाॅ वीरेंद्र मणि त्रिपाठी, डाॅ आरपीएन त्रिपाठी ने भी संबोधित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें