गोण्डा : योगी की छतरी के नीचे सब, बरसात में डटे रहे अधिकारी

गोण्डा। जिला प्रशासन के कडे निर्देश का असर यह रहा कि बरसात के बावजूद पुलिस व राजस्व की टीम ने छतरी के सहारे पैमाइश कराकर ग्राम समाज की भूमि पर काबिज अवैध कब्जेदारों को हटाया प्रकरण थाना कोतवाली देहात के ग्राम खरगूपुर पूरे रूदाई पुरवा का है ग्राम समाज भूमि पर कुछ लोग कब्जा किये थे।
शिकायत पर आज क्षेत्र प्रभारी महिमानाथ उपाध्याय पुलिस दल के साथ पहुँच कर हल्का लेखपाल अजीत कुमार, ग्राम प्रधान प्रहलाद तिवारी व ग्रामीणों के सहयोग से खाली कराया जिससे इस स्थान पर अमृत सरोवर बनाए जाने का रास्ता प्रशस्त हो गया। पुलिस व राजस्व टीम नग बरसात में छतरी के सहारे हो रही पैमाइश चर्चित रही।