गोरखपुर : 280 छात्र छात्राओं का हुआ फ्री मेडिकल चेकअप

गोपाल त्रिपाठी
गोरखपुर। स्वच्छ रहें-स्वस्थ्य रहें अभियान के तहत शिवा कावेरी ग्रुप आफ एजुकेशन गायघाट परिसर में 280 छात्र छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चले इस स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम में दंत चिकित्सक डा. श्रीराम गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मीरा गुप्ता तथा नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डा. अभिलाष पाठक ने स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज के साथ बचाव का सुझाव दिया। शिविर का शुभारंभ करते हुये विद्यालय प्रबंधक, पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने बच्चों को बिना पूरी तरह हाथ धोये कुछ भी न खाने की सलाह दी और कहा कि अगर हम अपने शरीर के अंगों के साथ साथ आस पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने का प्रयास करें और खान-पान, सोने-जगने की दिनचर्या सही रखें तो छोटी ही नहीं बल्कि बड़ी बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इस अवसर पर रामनगीना त्रिपाठी, कृष्णमोहन शुक्ल, हरेन्द्र त्रिपाठी, अखण्ड सिंह, अमित यादव, राजकुमार नायक, रविन्द्र कुमार, जयप्रकाश सिंह, रामबेलास तिवारी, मुन्ना सिंह उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें