
-सावित्री राममुरारी पांडेय इंटर कालेज पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन -कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम
मंझगांवा/गोला, गोरखपुर। गगहा क्षेत्र के सावित्री राममुरारी पांडेय इंटर कालेज भटौरा में एक आयोजन कर गायत्री मंगला प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत 23 प्रतिभान छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई। जिसमें छात्रवृत्ति पाने वाली 19 छात्राएं रहीं। यह छात्रवृत्ति अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक के आधार पर प्रथम,व्दितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र – छात्राओं को दिया गया। यह छात्रवृत्ति सोनईचा के समाज सेवी हरीश पांडेय ने अपने माता- पिता गायत्री -मंगला पांडेय के नाम से 26 जनवरी से लागू किया है।
पांडेय का कहना है कि अब यह प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति प्रति वर्ष इस विद्यालय के प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को दिया जाएगा। उधर हाई स्कूल में विद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने वाली मनीषा प्रजापति को ग्राम सभा सकरी के ग्राम प्रधान प्रत्याशी शैलेश यादव व्दारा अपने पूर्व वादे के अनुसार एक सायकिल इनाम में दिया गया । विद्यालय परिवार इन दोनों के प्रति आभार प्रकट किया है।इस प्रतिभा सम्मान योजना के मुख्य अतिथि सब रजिस्ट्रार गोला अवधेश प्रसाद मिश्र रहे। उन्होंने कहा की बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देनी चाहिए। विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी सूर्यनाम्बुज दूबे ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों को पढ़ाई के साथ ढलाई का भी काम कर रहा है।
अराजनैतिक युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम कसौधन ने कहा कि मनुष्य जन्म से नहीं अपने कर्म से महान होता है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एसडीओ विद्युत जे पी एन पांडेय ने किया। संचालन शिक्षक दीपक पांडेय व हरींद्र भारती ने किया। प्रधाना चार्य राकेश मोहन पांडेय ने आए हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान देवेंद्र पांडेय, निवर्तमान प्रधान छोटे लाल पांडेय,पूर्व शिक्षक तामेश्वर पांडेय,समाज सेवी रामशकल पांडेय, मु साहबान, शफीक अहमद, श्रीमती सुप्रिया पांडेय , श्री मती अंजू तिवारी,कु किरण, दीनबन्धु पांडेय दीवाकर, मनीष कुमाबर, मनीष पांडेय आदि शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारी मौजूद रहे।