गोरखपुर : पहले शिक्षिका अब बीईओ बनी जया राय

शिक्षिका की बेटी बीईओ पद हुई चयनित, गांव में हर्ष का माहौल  

-बीईओ परीक्षा परिणाम में जया राय को मिला है 46वां रैंक   
गोला, गोरखपुर। गोला उपनगर के बनकटा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका निर्मला राय की मेधावी बिटिया जया राय ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए पहले शिक्षिका  तो अब संघ लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेटी के बीईओ पद पर चयनित होने पर परिवार व गांव-क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। और घर पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है।  

           बनकटा गांव के किसान परिवार में जन्मी जया राय बचपन से ही काफी मेधावी रही है। इनके पिता स्व अभिमन्यु राय खेती-किसानी तो मां निर्मला राय उमाशंकर तिवारी बालिका विद्यालय में सहायक अध्यापिका रही। बड़े भाई नवनीत राय प्रबंधन में स्नातक करने के बाद समाजसेवा में सक्रिय है। उन्होने बहन के बीईओ पद पर चयनित होने पर खुशी जाहिर किया है। और बताया कि जया की प्रारंभिक शिक्षा गोपाल शिशु मंदिर, तो हाई स्कूल रामसखी राम निवास इंटर काॅलेज-भरौली, तथा इंटरमिडिएट आनंद विद्यापीठ इंटर कालेज-ककरही से और स्नातक व परास्नातक तथा बीएड डीडीयू गोरखपुर विश्व विद्यालय में हुई। वर्तमान में जया राय बेवरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय परिजनों एवं गुरुजनों की प्रेरणा को दिया है। इनकी सफलता पर उनके पति अभिषेक राय, पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, भाजपा नेत्री अस्मिता चंद, शिक्षक अजय शुक्ल, पीपीए तहसील अध्यक्ष राकेश यादव, संजय राय, एडवोकेट अभय राज राय, भाजपा नेता शत्रुध्न कसौधन, नित्यानंद मिश्र, रतन प्रकाश दूबे, चंद्रशेखर तिवारी, अमित दूबे, रिंटन राय, निशिथ राय, अनिल भट्ट, दयानन्द राय , संतोष त्रिपाठी, संजय सिंह,भीम चंद, विनीत राय, प्रिंस सिंह, मयंक राय,नेहरु शुक्ला, अनिल प्रधान, हैप्पी मिश्रा , शुभम राय, विक्की राय, रामेश्वर दूबे व राजकुमार प्रजापति आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन