गोरखपुर: जेल में गुटबाजी कर रहे दो कैदी भेजे गए देवरिया जेल

-एक गैंगस्टर दूसरे पर ड्रग तस्‍करी का है आरोप

गोरखपुर। गोरखपुर मण्डलीय कारागर के अंदर गुटबाजी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे दो कैदियों प्रिंस जायसवाल और अजय यादव को देवरिया जेल भेज दिया गया है। दोनों पर जेल प्रशासन की रिपोर्ट पर प्रशासनिक आधार पर कार्रवाई की गई है। दोनों ही गंभीर मामले के आरोपित हैं।

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के जेहरापिपरी निवासी प्रिंस जायसवाल पर ड्रग तस्करी का केस दर्ज है तो गुलरिहा के मेगलपुर निवासी अजय यादव गैंगस्टर का आरोपित है। दोनों ही जेल में गुटबाजी कर रहे थे, जिसके बाद जेल प्रशासन की ओर से दोनों की रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर दोनों को देवरिया जेल भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जेल के अंदर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई और कैदियों, बंदियों का नाम सामने है जिन्हें दूसरी जेल भेजा जा सकता है। प्रिंस गोरखपुर जेल में 11 मई 2019 से था और अजय यादव 19 दिसंबर को जेल में आया था। जेलर प्रेम सागर शुक्ला ने बताया कि दोनों को प्रशासनिक आधार पर देवरिया जेल में भेजे जाने की कार्रवाई हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन