सरकार सरकारी स्कूल को मॉर्डन बनाने के लिए प्रत्येक दिशा में कार्य कर रही: मनोज जायसवाल


भास्कर न्यूज, मिर्जापुर। बुधवार को रानी नगर के लालडिग्गी स्थित रानी कर्णावती उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को निःशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मिर्ज़ापुर मनोज जायसवाल के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में बच्चों को वितरित किया गया।      

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने कहा कि ने सरकार सरकारी स्कूल को मॉर्डन बनाने के लिए प्रत्येक दिशा में कार्य कर रही हैं। आवश्यकता है बच्चों के पठन पाठन को और बेहतर बनाने की। क्यों की आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं। साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताया।   विद्यालय को देखकर उन्होंने बहुत प्रसन्नता ब्यक्त किया तथा प्रधानध्यापिक मधुरिमा तिवारी की प्रसंसा की।  

    उक्त अवसर पर खंड शिक्षा धिकारी महेंद्र मौर्य सभासद श्रीमती जमीला बनो, सभासद श्रीराम यादव,  नरेश जायसवाल, विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती शिवानी सिंह, श्रीमती मंजुला सिंह उपस्थित रही। प्रधानाध्यक पिका श्रीमती मधुरिमा तिवारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन