सरकार युवा एवं युवतियों के शारीरिक व मानसिक विकास के प्रति गंभीर: CM योगी


शहजाद अंसारी
बिजनौर। मुख्यमंत्री उ0 प्र0 आदित्यनाथ योगी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, देश को भविष्य को ऊर्जावान, यशस्वी, सशक्त और शिक्षित बनाने के लिए युवाओं को रचनात्मक एवं सकारात्मक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं का दृष्टिकोण जितना सकारात्मक होगा, उतना ही समाज और देश को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन प्रदेश के युवा वर्ग विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं युवतियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के प्रति गंभीर है और उनकी प्रतिभाआंे को खेल के माध्यम से उभार कर, उनका प्रयोग उनके उज्जवल भविष्य के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए प्रतिबद्व है। उन्होंने इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए शासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान तथा ओपन जिम की स्थापना की गई है और मिनी स्टेडियम का निर्माण किया गया है ताकि प्रदेश का युवा वर्ग अपनी रूचि के अनुसार अपनी प्रतिभाओं का विकास कर सके।


मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी वर्चुअली एनआईसी के माध्यम से प्रदेश के युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान प्रदेश के 67 हज़ार युवक एवं महिला मंगल दलों जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के माध्यम से प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट का वितरण किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य है कि प्रदेश के युवाओं की शक्ति और ऊर्जा को सकारात्मक दिशा उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि युवावर्ग देश की शक्ति और उसके उज्जवल भविष्य का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि युवाओं का रचनात्मक एवं सकारात्मक रूप से मार्गदर्शन करने से न केवल स्वयं युवाओं का विकास संभव होगा बल्कि इसका सीधा लाभ समाज और देश को विकसित और सशक्त बनाने में प्राप्त होगा। उन्होंने युवक एवं महिला मंगल दलों के अध्यक्षों का आहवान किया कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक और प्रेरित करें और उनको रचनात्मक दृष्टिकोण उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी आहवान किया कि युवक एवं महिला मंगल दलों के पदाधिकारी शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे स्वच्छता, स्वास्थ्य, रोजगार उपलब्घता, कोविड-19 के प्रति जागरूकता और बचाव के प्रति सामाजिक सजगता के प्रति भी अपना योगदान उपलब्घ कराएं।

कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के 10 जिलों के युवक एवं महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों से वर्चुअल रूप से संवाद स्थापित किया गया और एनआईसी कक्ष में उन्होंने स्वयं खेल सामग्री किट वितरण का कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। एनआईसी बिजनौर में जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय, मा0 विधायक बिजनौर श्रीमती सूचि चैधरी एवं चांदपुर श्रीमती कमलेश सैनी द्वारा कक्ष में उपस्थित 07 युवक एवं महिला मंगल दलों के पदाधिकारियों को फुटबाल एवं वाॅलीवाल 5-5, डिस्प्ले स्टेण्ड एवं नेट 2-2, इन्फिलेटर 2 तथा एक रोप पर आधारित खेल सामग्री किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, प्रमोद कुमार वशिष्ठ, संजय कुमार शर्मा, तिलकराम, रूद्रवीर सिंह, हरपाल सिंह, कमलजीत नूर, ऋषिपाल सिंह, सुरेन्द्र, किशन सिंह आदि विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन