भ्रस्टाचारी प्रधानों और सचिवों के खिलाफ अब सीधे होगी ऍफ़ आई आर, भ्रस्टाचार में संलिप्त ग्राम सचिव और प्रधान को जाना होगा जेल
ज्ञानेंद्र कुमार मौर्या
मोतीपुर/बहराइच l विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम गोपिया और विकास खण्ड बलहा के ग्राम गुलरा के ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने का आदेश उच्चाधिकारियों नें सहायक विकास अधिकारी को दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुरूप सहायक विकास अधिकारी द्वारा भारत सरकार की योजना स्वक्ष भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गए शौचालय का सत्यापन कराया गया l जिसमें ग्राम सभा गोपिया में 418 शौचालय अनारम्भ स्थिति में मिले यानि बने ही नहीं l
जबकि 5016000.00 रुपये के धन की निकासी काफी पहले ही की जा चुकी थी l इस सन्दर्भ में ग्राम सभा सचिव को पत्र जारी करके कारण पूछा गया तो सचिव ने इस प्रकरण पर कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं किया। जिसके फलस्वरूप सहायक विकास अधिकारी द्वारा जाँच प्रगति आख्या को जिले की बैठक में रख दिया जहाँ पर उच्चाधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सम्बंधित ग्राम सचिव और संलिप्त प्रधान पर सम्बंधित थाना मोतीपुर में प्रथम सुचना दर्ज़ कराने का आदेश सहायक विकास अधिकारी को दिया l जिसका अनुपालन करते हुए मिहींपुरवा विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी एमपी सिंह द्वारा थाना मोतीपुर में 406,409,420 की धाराओं में प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।