डोडा के तहत बनाएं जा रहे आवासों में हो रही गुपचुप वसूली

(क़ुतुब अंसारी/शकील )
बलहा ( बहराइच ) आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा मैं सैकड़ों आवासों का  निर्माण जिला नगरीय विकास अभिकरण  के तहत कराया जा रहा है जिसमें संबंधित सभासदों के माध्यम से अवैध धन वसूली हो रही है इस बात की चर्चा नानपारा के विभिन्न  टी स्टाल एवं चौराहा पर सुनाई पड़ रही है आवास के पात्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से सरकार ने हम गरीबों को आवास सुविधा दी है परंतु आवास में धन तभी आता है जब कुछ न कुछ खर्च किया जाता है
इसके बाद आवास का मानचित्र देने के समय पैसा मांगा जाता है  निर्माण के समय पर फिर अवैध धन की मांग की जाती है  साथ ही आवास के पात्रों को इतना डराया जाता है कि जब तक आवाज पूर्ण नहीं होता है तब तक अपनी आवाज बंद रखें अगर पैसा देने के बारे में किसी को बताया गया बताया तो पूरे पैसे की रिकवरी करा दूंगा ऐसे ही नानपारा के 25 वार्डों में अवैध वसूली का क्रम जारी है.
लोग नाम ना छापने की शर्त पर दबी आवाज में अपने साथ हो रही अवैध वसूली की बात करते हैं परंतु उन्हें डर है कि वार्ड के सभासद अथवा अधिकारी उनका आवास निरस्त ना कर दें या उनसे रिकवरी ना करें इसलिए नानपारा के पात्र व्यक्ति अपनी आवाज को दबाए बैठे हैं इस संबंध में नगर पालिका परिषद नानपारा के अधिकारी एवं चेयरमैन सिर्फ इतना कहते हैं कि यह मेरे पालिका का मामला नहीं है यह काम तो दूसरा विभाग कर रहा है ऐसा क्या कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं l
मालूम हो कि बीते माह कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी जिसकी जांच हो रही थी जांच में बहुत सारे आवास फर्जी पाए गए थे परंतु बाद में क्या हुआ इसके बारे में कोई बताने को तैयार नहीं है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें