उधार के पैसे वापस मांगने पर आधा दर्जन लोगों ने किया हमला

भास्कर समाचार सेवा
बागपत। योगी बाबा, हमें इंसाफ दो, हमें बचा लो…, ये कोई किताबी स्लोगन नहीं बल्कि उस पीड़ित परिवार की गुहार है जो पुलिस से न्याय ना मिलने और दबंगों के ख़ौफ़ से अपने ही घर में कैद हो गया है। घायल और दर्द से करहाते बच्चे, महिला घर के एक कोने में पड़े हुए है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं। दरअसल, मामला थाना बिनोली क्षेत्र के बड़ावद गांव का है। यहां पर आसमीन पुत्र स्व. आजम व उसका पूरा परिवार भय और ख़ौफ़ के साए में घर के ही एक कोने में दुबका हुआ बैठा हैं। आसमीन ने बताया कि उसके ही बड़े सगे भाई को उसने 56000 रुपये उधार दिए हुए हैं। जब भी वह अपने उधार दिए पैसे मांगता है तो उसके साथ झगड़ा करते है। कल उसने जब फिर से पैसे वापस करने को कहा तो उसके भाई, भतीजों व अन्य लोगों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। जो भी सामने आया उसकी लाठी-डंडों, लात-घूसों से जमकर पिटाई की गई। इस हमले में आसमीन के अलावा उसका 14 वर्षीय बेटा आदिल, 5 वर्षीया बेटी सुमाइरा, पत्नी इमराना व छोटा भाई सोनू घायल हुए है। आरोप लगाया कि मामले की शिकायत जब बिनोली थाने जाकर की तो पुलिस ने उन्हें गाली गलौच करते हुए भगा दिया। अब पीड़ित परिवार घर में कैद है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगा रहा है।