भास्कर समाचार सेवा ।
हापुड़। मेरठ-हापुड़ लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद अरुण गोविल सांसद बनने के बाद शनिवार को पहली बार हापुड़ पहुँचे जहाँ कार्यकर्ताओ ने सांसद अरुण गोविल का जोरदार स्वागत किया। सांसद अरुण गोविल कार्यकर्ता अभिनन्दन कार्यक्रम में शामिल हुए है। कार्यकर्ता अभिनन्दन कार्यक्रम में भारी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता शामिल हुए है। वही अरुण गोविल ने कार्यकर्ताओ का धन्यवाद किया है। इस दौरान सांसद अरुण गोविल ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षक का भी संदेश दिया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक विजयपाल सिंह, उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी के सदस्य मनोज वाल्मीकि, क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल, कविता बाना, मोहन सिंह, कविता माधरे, अलका निम, प्रमोद जिंदल, ब्लॉक प्रमुख ममता तेवतिया, रविंद्र त्यागी, अशोक बबली, जिला मीडिया प्रभारी सुयंश, अशोक कुमार शर्मा बंदूक वाले, कुनाल चौधरी आदि मौजूद रहे।