भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। थाना गढमुक्तेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लग्जरी कार में तस्करी के लिए लगभग एक कुंटल गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर दूसरे प्रदेश से गांजा लेकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में गांजे की सप्लाई करते थे।गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान दो तस्कर बॉबी निवासी मोहम्मदपुर थाना दौराला मेरठ व अनुज उर्फ भोला गांव दतियान थाना छपार मुजफरनगर अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से करीब एक सौ किलोग्राम अवैध गांजा जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये व गांजा तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उड़ीसा राज्य से अवैध गांजा तस्करी कर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों एवं दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे। दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
खबरें और भी हैं...