भास्कर समाचार सेवा।
हापुड़। शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक कार सवार अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी।वहीं कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए।सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी में कार पीछे से टकराने के बाद हुआ हादसा।जनपद रामपुर का रहने वाला नूरालम शनिवार की तड़के सुबह अपने दो साथियों के साथ अपने छोटे भाई को दिल्ली एयरपोर्ट छोड़कर अपने जनपद रामपुर वापस लौट रहा था।जैसे ही वो एनएच 9 गांव अठसेनी पहुँचा तभी सड़क पर खड़ी पिकअप गाड़ी से उनकी कार टकरा गई।जिसमें कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान नूरालाम 45 ने दम तोड़ दिया।गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेजा जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।