हरिद्वार : पूर्व मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा- राष्ट्रपत्नि बयान पर माफी मांगे कांग्रेस

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने राष्ट्रपति के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की निंदा की। वेद मंदिर स्थित कैंप कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि कांग्रेस ने केवल राष्ट्रपति का ही नहीं बल्कि पूरे देश का प्रत्येक गरीब और आदिवासी का अपमान किया है।
इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए। कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव चैधरी ने कहा कि राष्ट्रपति के प्रति अपमानजनक भाषा से कांग्रेस की सोच उजागर हो गयी है। बैठक में धर्मेंद्र प्रधान, शुभम सैनी, प्रवेश गुप्ता, सुशील प्रधान, धर्मपाल सहगल, महावीर प्रधान, शुभम कुमार आदि मौजूद रहे।